BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Amazing Fact Finance Tips General Knowledge

FlipKart के Top 25+ Amazing और Interesting Facts Hindi

Flipkart Amazing और Interesting Facts in Hindi

फ्लिप्कार्ट के टॉप 25 रोचक तथ्य

FlipKart Interesting Facts HindiFlipkart जो कि भारत का Leading E-commerce Marketplace है और जहां आपको 30 मिलियन से अधिक Products 70+ Categories मिलता है जिनमें Books, Entertainment, Electronics, Gadgets और Lifestyle सम्बंधित Products शामिल हैं.

Flipkart Cash-On Delivery जैसी अन्य सुविधाजनक Services के लिए जाना जाता है Flipkart भारत का एकमात्र Online Ecommerce MarketPlace है जो आपको Same Day Guarantee पर Products प्रदान करता है, हालाँकि ये Services अभी सिर्फ भारत के चुनिंदा Cities में ही Available हैं.

Flipkart की शुरुआत Sachin Bansal और Binny Bansal द्वारा एक Book Selling Site के रूप में October 2007 को की गयी थी और लगभग 11 सालों में Flipkart ने Market में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं आज BestHindiHelp की इस Article में हम आपको Flipkart के कुछ Amazing और Interesting Facts के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिये फ्लिप्कार्ट के टॉप 25 रोचक तथ्य को जानते है.

FlipKart के Top 25+ आश्चर्यजनक और रोचक तथ्य  

Flipkart Amazing और Interesting Facts in Hindi

FlipKart Interesting Facts HindiInteresting Fact 1:

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आज के Leading Ecommerce Platform Flipkart की शुरुआत करने से पहले Sachin Bansal और Binny Bansal Amazon.com में काम करते थे! और Amazon.Com से ही इन्हें खुद के Book Store बनाने का Idea आया और उन्होंने इसे Flipkart नाम दिया और इसकी शुरुआत करने के लिए उन्होंने अपनी Job को भी छोड़ दिया था!.

Interesting Fact 2:

Flipkart ने पहली किताब जॉन वुड्स की ‘लीविंग माइक्रोसॉफ्ट टू चेंज दी वर्ल्ड’ बेची थी Flipkart के कारोबार के पहले साल इसने महज 20 Copies की बिक्रियां की थी हालांकि इससे इसके Founders काफी निराश हुए थे लेकिन उन्होंने इसे Continue रखने का Decision बरकरार रखा.

Interesting Fact 3:

फ्लिपकार्ट ने ही 2010 में देश में कैश ऑन डिलीवरी की शुरुआत की जिससे ये काफी Famous हुई थी और इस प्रकार इसने Buyers का Trust भी जीत लिया और फिर साल 2010 Flipkart के लिए काफी Best साबित हुआ.

Interesting Fact 4:

Flipkart के शुरुआती दिनों में इसके Founders खुद Scooter से Bangalore में Books Deliver करते थे.

Interesting Fact 5:

Presently, Flipkart की Indian Ecommerce Market में कुल हिस्सेदारी 45% के आस पास है Jabong और Myntra को खरीदने के साथ इसकी हिस्सेदारी Indian Ecommerce Market में 9% और बढ़ी है.

Interesting Fact 6:

जिस तरह से इसकी Growth हो रही हैं उस हिसाब से लगता है कि 2019 तक इसकी Indian Ecommerce Market में कुल हिस्सेदारी 53℅ से भी ज्यादा हो जायेगी.

Interesting Fact 7:

Flipkart App को Play Store पर अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार Install किया जा चूका हैं और इसे 53 लाख से ज्यादा लोगों ने Rate किया है और इसकी Rating भी 4.4 है.

Interesting Fact 8:

Flipkart पर ज्यादा Traffic Mobile Devices से आता है Mobile Device से कुल Traffic 54% से भी ज्यादा आता है जिसमे की इसके Android App Visits भी शामिल हैं.

Interesting Fact 9:

Flipkart पर कुल Sellers की संख्या 1.5 लाख से भी अधिक है और दिन पर दिन ये संख्या बढ़ती जा रही हैं इसका Main Reason है कि Flipkart से Selling और Delivery Easy Way में होती है जिससे अब अधिक से अधिक सेलर्स इससे जुड़कर अपने Products को बेच रहे हैं.

Interesting Fact 10:

Flipkart के Founders को 2009 में Accel Partners से अपना पहला Funding मिला और तब से सितंबर 2017 तक लगभग 19 बिलियन के Market Valuation के साथ इन्हें लगभग 3 Billion Dollar की Funding मिल चुकी है.

Interesting Fact 11:

Flipkart की 2015 Big Billion Day Sales एक बड़ी सफलता थी जब उसने तीन दिनों में $200 मिलियन अमरीकी डालर के Merchandise बेचे उन्होंने 2016 में अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया जब उनकी कुल बिक्री तीन दिनों में 225 मिलियन अमरीकी डॉलर के पार थी.

Interesting Fact 12:

Big Billion Day Sales 2016 पर बेचे गए जूते की कुल संख्या एक ही दिन में भारत के सभी ब्रांडों द्वारा बेचे जाने वाले कुल जूते से अधिक थी अगर हम अन्य आंकड़ों को देखे तो Flipkart ने 36 घंटों में देश भर के Top Retailers द्वारा बेचे गए कुल TV Sets से भी ज्यादा था.

Interesting Fact 13:

Flipkart की 2017 से 45% से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी आसानी से Amazon और Snapdeal जैसे Competitors को हरा रही है 2014 में Flipkart ने 300 मिलियन अमरीकी डालर के लिए Fashion E-Tailer Myntra को Acquired किया और फिर 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर में इसने Jabong को भी खरीदकर Market में अपनी हिस्सेदारी को और मज़बूत कर लिया था.

Interesting Fact 14:

2016 में Time Magazine ने Sachin & Binny Bansal को 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्ति की प्रतिष्ठित सूची में Listed किया था और इसका मुख्य कारण था उनकी Ecommerce साइट Flipkart!!

Interesting Fact 15:

Sachin & Binny Bansal 2015 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में 86 वें स्थान पर थे और 2016 में 1.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर के Net Worth के साथ 2016 में 65वें स्थान पर रहे.

Interesting Fact 16:

Flipkart कंपनी जो 6000 अमेरिकी डॉलर के Sachin & Binny Bansal की व्यक्तिगत बचत से शुरू हुई है अब सालाना 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई कर रही है और इसे भारत के Alibaba के रूप में जाना जाता है.

Interesting Fact 17:

2017 December के आकड़ो के अनुसार Flipkart हर महीने लगभग 90 लाख से ज्यादा Shipments करती है.

Interesting Fact 18:

Flipkart की Messaging Service, Ping के लगभग 25 लाख से ज्यादा Active Users है.

Interesting Fact 19:

Flipkart पर Monthly PC से लगभग 1 करोड़ से ज्यादा Page Visits आते है और किसी Sale के दिन इनकी संख्या Double भी हो जाती है.

Interesting Fact 20:

एक Survey से ये पता चला है कि Flipkart पर आने वाले हर 5 Visitors में से 1 Visitor Purchase जरूर करता है.

Interesting Fact 21:

May 9 2018 को Walmart ने Flipkart की 77% हिस्सेदारी 20 Billion Dollar में खरीद ली हैं! .

Interesting Fact 22:

Presently Flipkart की कुल Employee Strength 40,000 के ऊपर हैं.

Interesting Fact 23:

Presently Flipkart के कुल Registered Users की संख्या 14 करोड़ से भी अधिक है इसके Monthly Active Users की संख्या 7-8 करोड़ के आस पास है.

Interesting Fact 24:

2016 में Sachin Bansal Executive Chairman और वहीं Binny Bansal CEO बने.

Interesting Fact 25:

अभी पिछले साल ही Kalyan Krishnamurthy, CEO बनाये गए हैं वहीं Binny Bansal Whole Group जिसमे की Myntra-Jabong, payments unit PhonePe और Logistics firm Ekart शामिल हैं.

Interesting Fact 26:

Flipkart ने ही PhonePe को 2016 में खरीद लिया था.

तो आपको हमारी ये जानकारी “Flipkart के 25+ रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य! पसंद आया होगा, अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें जो Technology और Tech Facts के प्रति रुचि रखते हैं और उनसे उसे जुड़े रोचक तथ्यों को जानना चाहते है.

अगर आप चाहते हैं कि हमारी Latest Posts आपके पास सबसे पहले पहुंचे तो हमारे BLOG BestHindiHelp को SUBSCRIBE जरूर कीजिए और इसे दुसरो के साथ शेयर भी जरुर करे.

Share करे

9 COMMENTS

  1. Awesome Article Sir, thanks for sharing this article and i want to know more knowledge about tech. Sir, i also created the website related to technical blogs. please approval this link for go ahead.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *