BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Blogging SEO Tips in Hindi

Google Search Algorithm Update क्या है Google Algorithm Update in Hindi

Blog Pageview Increase with Google Algorithm Update In Hindi | Google Search Algorithm Update in Hindi

Google Search Engine Update के समय ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए क्या करे

आज का टॉपिक हर एक ब्लॉगर के लिए जरूरी है फिर चाहे वो न्यू हो या प्रोफेशनल हमारे हिसाब से हम जो भी बाते इस पोस्ट में शेयर करने बाले है वो एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बखूबी समझते होंगे तो न्यू ब्लॉगर को इस बात पर थोडा ज्यादा ध्यान देना जरूरी है, न्यू ब्लॉगर की सबसे बड़ी परेशानी है आज के समय में ट्रैफिक, ये सब्द उसके लिए मानो अमृत से कम नही है क्यों हमने सही कहा न.

एक New Blogger की सबसे बड़ी परेशानी है Traffic यानि Pageview, हमे अपने ब्लॉग पर जितना हो सके ज्यादा ट्रैफिक मिले तो हम उतना ही जल्दी हमारा ब्लॉग ग्रो करेगा, हाल ही में Google ने New Update किये है जिसके कारन ऑलमोस्ट सभी 90% Blogger की ट्रैफिक Down हो चुकी है.

और जैसे ही ट्रैफिक डाउन हुई तो सभी Blogger की नींद उड़ चुकी है की इतना ट्रैफिक कैसे डाउन हो गया अब इस बात को जो गहराई से जानते होंगे तो वो इस बात की टेंशन नही लेते है लेकिन मैंने कुछ दिनों पहले देखा है की प्रोफेशनल ब्लॉगर भी इस सोच में है आखिर ट्रैफिक डाउन कैसे हुई,

और ये बात सभी को पता है की Google के New Update के कारण ही ट्रैफिक डाउन हुई है लेकिन फिर भी वो अपना दिमाग इसमें लगाये हुए है तो इस जगह पर हरेक ब्लॉगर का अलग अलग सोच होती है की वो बुरे वक्त में क्या सोचते है और अपने Career को लेकर कैसा कदम उठाते है.

इसलिए आज हमने कुछ रिसर्च करके नीचे कुछ टिप्स शेयर किया हु की अगर आपका Google Update के कारण ट्रैफिक डाउन हुआ है तो ये रास्ते अपना कर अपनी ट्रैफिक दुवारा ला सकते है तो चलिए वो Secret जानने की कोशिश करते है.

Google Search Engine Update के Time ब्लॉग पर Traffic कैसे लाये  

Blog Pageview Increase With Google Update Time In Hindi

google search algorithm update

तो ऐसे में जब Google Search Engine Update हो तो हमे इन बातो पर फोकस करना चाहिए जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक पहले जैसा ही बने रहे

1:- अपने ब्लॉग पर दुगनी मेहनत करना

2:- खुद के काम पर विश्वास करे

3:- Up-Down की आदत के साथ तालमेल

4:- Money नही Blog पर फोकस करे

5:- Daily या रेगुलर पोस्ट करते रहे

6:- सही समय का Wait करे  

1:- अपने ब्लॉग पर दुगनी मेहनत करना

दोस्तों सबसे पहले हम आपको एक बात बताना चाहते है की इस टॉपिक पर हमने जितने भी बाते कही है या जितने भी पॉइंट पर बाते शेयर करने बाला हु वो हमने खुद नही बल्कि एक रिसर्च के द्वारा पाया गया है और अधिकतर लोगो के जुबान स हमने यही पॉइंट सुने है तो हमने सोचा की इसी पॉइंट्स को क्लियर करना बहुत जरूरी है Ok,,,

हमने एक बंदे से यही गूगल अपडेट बाली बात पूछी थी तो उन्होंने बताया की मुझे इस बात से ख़ुशी मिलती है जब ट्रैफिक डाउन होती है तो,

हमने पूछा क्यों भाई तो उनका जबाब Simple था की मुझे दुगनी मेहनत करना अच्छा लगता है क्युकी अगर ट्रैफिक डाउन भी होता है तो आने वाले टाइम में व्यू भी दोगुना से भी ज्यादा हों जायेगा तो फिर मेहनत करने से पीछे क्यों हटे क्युकी अगर इस समय हमारे पोस्ट अपडेट होते है तो व्यू आने तक वो सभी पोस्ट गूगल में इंडेक्स कर चुके होंगे जिसके कारण हमारे पोस्ट पर सर्च से व्यू मिलने लगेगे जिससे आने वाले इंडेक्स टाइम भी बचेगा सीधा ट्रैफिक ही मिलेगा

तो दोस्तों मेरा ये कहना है की आप दुगनी मेहनत करे ये जरूरी है आपके लिए और तब जब आप उस चीज को अपना Career मानते है

लेकिन यहाँ पर एक सवाल ये भी उठता है की आप ये बखूबी जानते है की आप कितना भी कोशिश कर ले की जो पहले ट्रैफिक आती थी आपके ब्लॉग पर वो जल्दी नही आने बाली है उसे आने में Time लगेगा

आप चाहे तो कितना भी उस ब्लॉग का SEO कर ले उससे भी कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन इस Time आपका एक गलत कदम आपके ट्रैफिक को और भी डाउन कर सकता है और वो है दुगना Time देकर,

हम सभी जानते है की अगर इस Exam में Fail हो जाये तो कोई बात नही Next Time फिर से Exam दूंगा और पास हो जाऊंगा और इसके लिए आप उस चीज को दुगना टाइम देने लगते है की मुझे इसमें Best करना है और इसके चक्कर में आप उसमे जो टाइम नही देना चाहिए वो भी देते है और अगर सफलता हाथ नही लगते है तो मन में किस तरह का चिढचिढ़ापन होता है ये सभी जानते है

तो आप दुगना टाइम दे लेकिन आप उतना ही कोशिश करे जितना की कर सकते है और इस टाइम आप अपने ब्लॉग से छेड़छाड़ ज्यादा न ही करे तो बेहतर होगा Ok,,,

2:- खुद के काम पर विश्वास करे

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा Career है जिसमे आपको दुसरो से ज्यादा अपने आप पर भरोषा रखना जरूरी है और अगर आप इस फील्ड में फ़ैल होते है तो गलती भी आप की ही है क्योकि इसमें जो कुछ भी करना है वो आपको ही करना है

For Example:- हम अगर Exam में Fail हो या पास हो ये किसपे Depend करता है हम पे या दुसरो पर एक्साक्ट्ली हम पर ही करता है क्योकि इसमें जो भी काम होता है वो हम खुद करते है

ठीक उसी तरह आपको अपने ऊपर विश्वास होनी चाहिए की हम क्या चाहते है, अगर Google Search Engine Update की बजह से ब्लॉग की Traffic Down होती है तो इसमें हम कुछ नही कर सकते है

लेकिन यहाँ पर एक काम जरूर कर सकते है की हम जो वर्क पहले कर रहे थे वो ट्रैफिक डाउन होने के बाद भी Same To Same करनी चाहिए हा थोड़ी बहुत SEO कर सकते है लेकिन इसका फायदा हो भी सकता है और नही भी

क्योकि हम SEO में ज्यादा से ज्यादा क्या कर सकते है Keyword ज्यादा तो नही डाल सकते है नही तो Keyword Suffering हो जायेगा तो इससे नुकसान ही नुकसान होगा इसलिए आप पहले जैसा ही वर्क करे तो Better होगा

3:- Up-Down की आदत के साथ तालमेल

इस पॉइंट को बोलने बाली एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है तो वो समझते है की Google Update के कारन जो भी दिक्कत ब्लॉगर को झेलनी पड़ती है वो एकदम गलत है लेकिन हम कर भी क्या सकते है

तो ये बात सभी न्यू ब्लॉगर एक्सेप्ट कर ले की गूगल अपडेट कोई नई  बात नही है और इसकी आदत आपको हर साल डालनी होगी Ok,,,, Don’t Worry

4:- Money नही Blog पर Focus करे

इस फील्ड में अगर आप टिकना चाहते है तो आपको पैसो से नही बल्कि अपने Audience से प्यार करना होगा तभी आज इसमें जीवित रह सकते हो क्योकि यहाँ पर पैसा भी आपका ऑडियंस ही है तो पैसे पर न ध्यान देकर आप सीधे ब्लॉग पर दे

और अगर आपका ब्लॉग का ट्रैफिक Google Update के कारण Down हो भी गया है तो शायद आपका पैसा भी डाउन हो जायेगा

तो उस टाइम आप पैसे न देखे की कम हो गये बल्कि आपका ध्यान सीधा ट्रैफिक पर होना चाहिए और SEO पर

5:- Daily या रेगुलर पोस्ट करते रहे

Yes….Google ये बात खुद कहता है की आप अपने ब्लॉग पर डेली पोस्ट करे ताकि आपका Blog Updated रहे और आज के टाइम में वही मार्केट में बना रहता है जो समय के साथ खुद को अपडेट रखता है

और अगर आपका ब्लॉग का ट्रैफिक Google Update का कारण Down हो गया है तो इसके चक्कर में आप डेली पोस्ट करना न भूले बल्कि इसे Continue रखे नही तो और भी ट्रैफिक डाउन होने के चांसेस बढ़ जाएंगे

जो आप नही चाहेंगे इसलिए कुछ भी आपको अपने ब्लॉग पर डेली एक पोस्ट जरूर पब्लिश करे या जिस हिसाब से पहले पोस्ट करते थे वही रूटीन फालो करते रहे जिससे आपके पुराने विजिटर तो आपके ब्लॉग पर विजिट करने ततो जरुर ही आयेगे

6:- सही समय का Wait करे  

जैसा की हम सभी जानते है की अँधेरे के बाद सबेरा होता है ठीक उसी तरह हमारी लाइफ में होता है तो अगर आपके ब्लॉग का ट्रैफिक Google Update के कारण नीचे हो गयी है तो आपको उस टाइम सही समय के Wait करे

और अगर आप उस टाइम की भी गलती करते है तो शायद आपको उसका नुकसान बाद में भुगतना पड़ सकता है इसीलिए इंतज़ार करे.

क्योकि ये अपडेटेड मैक्सिमम 1 से 2 Week तक ही रहता है इसके बाद फिर से ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जायेगा Ok,,

इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है की अगर आपका भी ट्रैफिक Google Update के कारण डाउन हो गया है तो उस टाइम आप अपने आप को और अपने ब्लॉग को कैसे मैनेज करना है

अगर आपको ये पोस्ट Google Search Engine Update के समय ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए क्या करे कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.

Share करे

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *