BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Technology Tips in Hindi

Root क्या होता है और मोबाइल को रूट करने के फायदे और नुकसान

Root Kya Hai Android Mobile Root Fayde Nuksan Benefit in Hindi

रूट क्या होता है और मोबाइल को रूट करने के फायदे और नुकसान क्या है

आजकल सब लोग Android Phone यूज़ करते है और एंड्राइड फ़ोन यूजर फ्रेंडली होता है जिस वजह से इसे यूज़ करना आसान होता है लेकिन कई लोगों के मन में आता है की काश हम भी अपने फ़ोन पर Experiment कर सके और फ़ोन के अंदर के फीचर को इस्तेमाल कर सके, जिसे कोई भी यूज़ नहीं कर सकता है,

अगर आप भी अपने फ़ोन के अंदर के फीचर को यूज़ करना चाहते है और अपने फ़ोन पर नए-नए Experiment करना चाहते है तो इसके लिए आपको फ़ोन को रूट करना पड़ेगा लेकिन रूट करने से पहले हम यह जान लेते है की रूट क्या होता है और इसके फायदे | Advantage और नुकसान | Disadvantage क्या है?

रूट क्या होता है?

What Is Root in Hindi | Root Kya Hai

Android Mobile Rootरूट करना एक तरह से अपने फ़ोन पर नए-नए Experiment करना होता है रूट करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते है और उसे अपने तरीके से यूज़ कर सकते है Root करने के बाद आपका फ़ोन अपने हिसाब से चलेगा जो की अब तक कम्पनी की सेटिंग से चलता था.

रूट करने के बाद फ़ोन का पूरा कण्ट्रोल आपके हाथ में आ जायेगा और फिर आप उसे जैसा चाहे वैसा यूज़ कर सकते है एक तरह से अपने फ़ोन पर आपका पूरा कण्ट्रोल आ जायेगा.

फोन को रूट करने के बहुत फायदे भी है तो कुछ नुकसान भी है. आईये जानते है फ़ोन को रूट करने के क्या फायदे और नुकसान है ?

फ़ोन को रूट करने के फायदे

Benefit Of Root Phone in Hindi

1:- रूट करने के बाद आप अपने फ़ोन का स्टोरेज बढ़ा सकते है. अगर आपके फ़ोन की RAM कम है तो आप मेमोरी को अपनी RAM बना सकते है जिससे आपका फ़ोन हैंग नहीं होगा और उसमे पर्याप्त स्टोरेज रहेगा.

2:- आप अपने सारे App को इंटरनल मेमोरी से SD Card में डाल सकते है जिससे फ़ोन की इंटरनल मेमोरी ज्यादा नहीं भरेगी और फ़ोन अच्छे से चलेगा.

3:- अपने फ़ोन की कार्यक्षमता में सुधार ला सकते है.

4:- अपने फ़ोन में System App को भी Uninstall कर सकते है जिन्हें नार्मल फ़ोन में हम Uninstall नहीं कर सकते है.

5:- अपने फ़ोन को हैकिंग डिवाइस में बदल सकते है जैसे Wi-Fi हैक करना, किसी का Wi-Fi Disconnect करना, नया ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करना, नई Theme लोड करना और भी कई हैकिंग से जुड़े काम आप रूट फ़ोन में कर सकते है.

6:- अपने फ़ोन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है.

फ़ोन को रूट करने के नुकसान

Harmful Of Phone Root in Hindi

जिस प्रकार फोन को रूट करने के बहुत फायदे भी है तो कुछ नुकसान भी है. आईये जानते है फ़ोन को रूट करने के क्या नुकसान है?

1:- सबसे बड़ी बात तो यह है की फ़ोन को रूट करने के बाद आपके फ़ोन की वारंटी चली जाती है, क्योंकि फ़ोन को रूट करना एक गैर क़ानूनी प्रक्रिया है इसलिए हमेशा पुराने फ़ोन को ही रूट करें.

2:- Root करने से पहले फ़ोन के डाटा का बैकअप ले ले अन्यथा आपका सारा डाटा उड़ सकता है.

3:- फ़ोन को Root करने के बाद आप कम्पनी के Software से अपने फ़ोन को अपडेट नहीं कर पाएंगे.

4:- फ़ोन की सिक्योरिटी भी रूट करने के बाद आपके हाथ से चली जायेगी और फिर कोई भी आपके फ़ोन में आसानी से सेंध लगा सकता है.

तो ऐसे में आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भविष्य में भी ऐसी अच्छी से अच्छी पोस्ट कर सके..

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *