HomeExam Syllabusरेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न | RRB Railway GK in...

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न | RRB Railway GK in Hindi

Railway Important GK Question for All RRB Exam

रेलवे परीक्षा में पूछे जाने रेलवे के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

RRB Railway GK in Hindi

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम राजधानी एक्‍सप्रेस की शुरूआत – 1 मार्च, 1969 नई दिल्‍ली से हावड़ा

रेलवे सामान्य ज्ञान :- स्‍वदेश निर्मित सर्वप्रथम रेल डिब्‍बा – 2 अक्‍टूबर, 1955

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम कम्‍प्‍यूटरीकृत सीजन टिकट की शुरूआत – मध्‍य रेलवे और बम्‍बई

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम रेल पटरी का निर्माण – भारतीय रेल इस्‍पात प्राधिकरण के भिलाई संयन्‍त्र में

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम मीटर गेज रेल प्रणाली की शुरूआत – 14 फरवरी, 1873 को राजपूताना-मालवा रेलवे द्वारा दिल्‍ली-रेवाड़ी के मध्‍य

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम तत्‍काल आरक्षण सेवा – 20 दिसम्‍बर, 1997 नई दिल्‍ली अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस

रेलवे सामान्य ज्ञान :- पहला आरक्षण केन्‍द्र, जिसे ISO प्रमाणपत्र दिया गया – मध्‍य रेलवे का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बम्‍बई

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम डीलक्‍स ट्रेन – डेक्‍कन क्‍वीन (1 जून, 1930)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम रेल दुर्घटना – 25 जनवरी, 1869 (पूना-बम्‍बई मार्ग)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम पूर्णतया अनारक्षित एक्‍सप्रेस रेलागाड़ी – जनसेवा एक्‍सप्रेस 6 जुलाई, 1995 सूरत व वाराणसी के मध्‍य

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम संचार सेवा हेतु ऑप्टिकल फाइबर केबिल का उपयोग – चर्चगेट-विरार रेलखण्‍ड के मध्‍य

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम ‘लाकर्स ऑन ह्वील्‍स’ की सुविधा – नई दिल्‍ली-लखनऊ के मध्‍य चलने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी – पैलेस आन ह्वील्स, 1982

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी – 1936 में बम्‍बई और बड़ौदा

Railway Group D GK Questions In Hindi

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम कम्‍प्‍यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) – 15 अगस्‍त, 2002 नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन

रेलवे सामान्य ज्ञान :- रेलों द्वारा माल ढुलाई में सर्वाधिक ढुलाई – कोयला

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम विद्युत रेलगाड़ी तथा उसके प्रथम मोटरमैन – भारत एवं एशिया के प्रथम मोटरमैन श्री जहाँगीर प्रेजमी दारूवाला थे।

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम इण्‍टरनेट वेबसाइट – 31 मार्च, 1998; पश्चिम रेलवे

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम AC विद्युत रेल इंजन – नाम ‘जगजीवन’; इसे 1 जनवरी, 1959 को आसनसोल में चलाया गया।

रेलवे सामान्य ज्ञान :- बिजली से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी – 3 फरवरी, 1925; बाम्‍बे वीटी से कुर्ला

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम टिकट का आरक्षण – 17 अप्रैल, 1853 बम्‍बई-थाणे के मध्‍य बोरीबन्‍दर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम पोस्‍ट ऑफिस – सन् 1870में ईस्‍ट इण्डियन रेलवे द्वारा सर्वप्रथम चलित पोस्‍ट ऑफिस रेलगाड़ी में लगाया गया।

Railway gk Questions Answer in Hindi

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम ISO : 9001 प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने वाला रेल प्रशासकीय कार्यालय – मध्‍य भारत (वर्ष 2003 में)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम चल टिकट वाहन की सुविधा – पश्चिम मध्‍य रेलवे भोपाल और कटनी स्‍टेशनों पर

रेलवे सामान्य ज्ञान :- देश का पहला ISO : 9001-2000 प्रमाणित स्‍टेशन – मध्‍य रेलवे में भोपाल मण्‍डल में हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम रेल मन्‍त्री स्‍वतन्‍त्रता पूर्व – आसफअली (2/6/1946 से 14/8/1974)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम रेल मन्‍त्री स्‍वतंत्रता पश्‍चात – डॉ. जॉन मथाई (15/8/1947 से 22/9/1948)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम ‘क्‍लीन ट्रेन स्‍टेशन’ – पश्चिम रेलवे का रतलाम रेलवे स्‍टेशन

रेलवे सामान्य ज्ञान :- रेलों में घटित होने वाले अपराधों एवं भ्रष्‍टाचार के प्रति प्रभावी रोकथाम करने हेतु योजना – वर्ष 2005 में रेल दूत योजना

रेलवे सामान्य ज्ञान :- SMS के द्वारा प्रथम रेल आरक्षण – भारतीय रेल खान-पान तथा पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा आइडिया ऑपरेटर के द्वारा महाराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात, आन्‍ध्रप्रदेश, दिल्‍ली तथा रिलायंस इन्‍फोकाम द्वारा सभी सर्कल में; 26 अगस्‍त, 2005

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सर्वप्रथम ऑनलाईन (इंटरनेट) आरक्षण टिकट बुकिंग -3 अगस्‍त, 2002; IRTC का नई दिल्‍ली स्थित कार्यालय

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

रेलवे सामान्य ज्ञान :- विश्‍व विरासत रेलवे स्‍टेशन भवन – छत्रपति शिवाजी टर्मिनल

रेलवे सामान्य ज्ञान :- प्रथम रेलवे ओवर ब्रिज – 1966 में बम्‍बई में ग्रांट रोड, मिरगाँव बैंक रोड

रेलवे सामान्य ज्ञान :- भारतीय रेल के जनक – नाना शंकर सेट (प्रथम भारतीय निदेशक)

रेलवे सामान्य ज्ञान :- सबसे बड़ा इण्‍टरचेंज रेलवे जंक्‍शन – मुगलसराय

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here