BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Exam Syllabus GK in Hindi RRB Exam

भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान जीके प्रश्न रेलवे क्वेश्चन 2022 | Indian Railway Question GK in Hindi

Indian Railway GK General Knowledge Question Answer in Hindi

भारतीय रेलवे के सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न

Indian Railway Question GK in Hindi

रेलवे क्वेश्चन :- भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

रेलवे क्वेश्चन :- पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है?

उत्तर – मेघालय

रेलवे क्वेश्चन :-भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आय का माध्यम क्या है?

उत्तर – मालभाड़ा
रेलवे क्वेश्चन :-पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है?

उत्तर– महाराष्ट्र

रेलवे क्वेश्चन :-कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत शृंखला से होकर गुजरता है?

उत्तर– पश्चिमी घाट
रेलवे क्वेश्चन :-सबसे लम्बी रेल सुरंग का रिकॉर्ड कोंकण रेलवे को जाता है। इसकी लम्बाई कितनी है?

उत्तर – 6.5 किलोमीटर
रेलवे क्वेश्चन :-भारत में किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे अधिक है?

उत्तर– उत्तर रेलवे

रेलवे क्वेश्चन :- भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है?

उत्तर– 3 प्रकार
रेलवे क्वेश्चन :- रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?

उत्तर– 1.676 मीटर

भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

रेलवे क्वेश्चन :- रेल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

उत्तर– 16 अप्रैल

रेलवे क्वेश्चन :- भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली?

उत्तर– 1925 ई.
रेलवे क्वेश्चन :- विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है?

उत्तर– डेक्कन क्वीन
रेलवे क्वेश्चन :- रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है?

उत्तर– इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई

रेलवे क्वेश्चन :- भारतीय रेल का आखिरी रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे पर कौन सा है, जहां से फिरोजपुर शहर मात्र 7 किमी दूरी पर स्थित है?

उत्तर– हुसैनीवाला
रेलवे क्वेश्चन :- भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है?

उत्तर– चौथा
रेलवे क्वेश्चन :- भारतीय रेल में तृतीय श्रेणी किस वर्ष समाप्त कर दी गई? – 1974

रेलवे क्वेश्चन :- रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न :- भारत, एशिया तथा विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है जिसकी लम्बाई 1366.33 मी. है?

उत्तर– गोरखपुर रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश)

रेलवे सामान्य ज्ञान 2022

रेलवे क्वेश्चन :- विश्व में प्रथम रेल कब चली?

उत्तर– 1825 ई., इंग्लैंड

रेलवे क्वेश्चन :- पुणे​ स्थित ‘इरिसेन’ आईएसओ 9001-2000 से प्रमाणित भारतीय रेल का प्रथम किस तरह का संस्थान है?

उत्तर– प्रशिक्षण

रेलवे क्वेश्चन :- भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया?

उत्तर – 1824 ई.

रेलवे क्वेश्चन :- रेलवे द्वारा रेडियो आधारित सिग्नल डियाजन परियोजना की शुरूआत किस वर्ष कानपुर से की गई?

उत्तर–2015

Railway Question GK in Hindiरेलवे क्वेश्चन :- भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर– 1984-85 ई., कोलकाता
रेलवे क्वेश्चन :- वर्ष 2015 से रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दर क्या है?

उत्तर– 10 रूपये
रेलवे क्वेश्चन :- भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?

उत्तर– विवेक एक्सप्रेस
रेलवे क्वेश्चन :- भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ?

उत्तर– 1971 ई.

भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2022

रेलवे क्वेश्चन :- रेल टिकट पर आरक्षण और ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने वाला हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

उत्तर– 139

रेलवे क्वेश्चन :- इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है?

उत्तर– पैरंबूर (चेन्नई)
रेलवे क्वेश्चन :- रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है?

उत्तर– हुसैनपुर (कपूरथला)
रेलवे क्वेश्चन :- भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का सफल परीक्षण 3 जुलाई, 2014 को किया गया। यह ट्रेन कितने किमी घण्टा की गति से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट के मध्य चलाई गई?

उत्तर– 160 किमी

Railway GK General Knowledge Questions and Answer in Hindi

रेलवे क्वेश्चन :- रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई?

उत्तर– 1988 ई.
रेलवे क्वेश्चन :- भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?

उत्तर– समझौता व थार एक्सप्रेस
रेलवे क्वेश्चन :- भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?

उत्तर– शताब्दी एक्सप्रेस
रेलवे क्वेश्चन :- देश में पहली बुलेट ट्रेन किसके मध्य चलाई जाएगी?

उत्तर– मुम्बई व अहमदाबाद
रेलवे क्वेश्चन :- भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है?

उत्तर– खड़गपुर (पश्चिमी बंगाल)

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *