BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Internet Security Tips Technology Tips in Hindi

Hacker’s आपके Data पर कैसे Attack करते हैं Hacking Attacks से कैसे बचें

आजकल के Digital Data Thieves आपके Confidential Business और Digital Data को आराम से Creative Hacking Attacks द्वारा Access कर सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको उन Popular Ways के बारे में बताएंगे, जिससे Hackers आपके Data पर Attack करते हैं, और इसके साथ ही हम आपको इन Hacking Attacks से बचने का भी उपाय बताएंगे, तो आज के हमारे इस Post का टॉपिक हैं – How Hackers Attack On Your Data in Hindi यानि Hackers आपके Data पर कैसे Attack करते हैं Hacking Attacks से कैसे बचे के बारे में चलिए जानते है.

Hacking Attacks के 5 साधारण तरीके

5 Common Ways Used By Hackers to Attack on Your Data | 5 Type of Hacking in Hindi

Hackers-Attack

Hacking Attacks की पूरी जानकारी हिन्दी में

Hacking Attacks on Data Kya Hai | How to Keep Safe from Hackers Details in Hindi & Hacking Attacks Se Kaise Bache

वैसे तो Hacking के लिए Hackers नित नये नये तरीके अपनाते रहते है जिससे आपका Online Data आसानी से हैक कर सके लेकिन इन तरीके में हम 5 तरीके के बारे में जानते है जो की अक्सर हैकर यूज़ करते है

1 :- Phishing Scams

Email Phishing सबसे पुरानी ​​और सबसे सफल Web Hacking Techniques में से एक है Hackers बड़े पैमाने पर Scam Email भेजकर जो की आपको बैंक Subscription Service या Online Payment Site के बिलकुल Same लगते हैं इसके लिए Email Receivers को एक Particular Link पर क्लिक करके उनकी खाता जानकारी को Verify करने के लिए कहता है,

एक बार यदि लोग लिंक पर क्लिक करते हैं और अपनी लॉगिन जानकारी प्रदान करते हैं तो Hackers अकाउंट से पैसों को Cashout करने में योग्य हो जाते है.

कभी कभी तो Hackers आपको सलाह देंगे कि आपका Account हैक कर लिया गया है और फिर आपसे Directly Account Information देने को बोलते हैं.

एक सर्वे में यह बात सामने आयी है की आमतौर पर Daily 0.5% लोग Phishing Scam का शिकार होते हैं मतलब की अगर Hackers 10,000 Peoples को target कर रहे हैं तो उनमें से 50 से ज्यादा लोग Phishing Scam का शिकार हो ही जाते हैं.

Example के लिए मान लीजिए अगर आपको कोई ईमेल प्राप्त होता है कि आप के फलाँ अकाउंट का खाता Deactivate कर दिया गया है और इस लिंक पर क्लिक करके अपने Account में Login कीजिए उसके बाद आपका Account Active हो जायेगा जब आप उस लिंक पर Click करके login करेंगे तो Login Information सीधा Hackers के पास पहुच जाती हैं और फिर वो आपके Information का use करके आपके Account को Access कर लेते हैं इस तरह से आप हैकिंग के शिकार हो जाते है.

Phishing Scams से कैसे बचें?

How to Keep Safe from Phishing Scams Details in Hindi

वैसे तो इसका कोई तोड़ नही है लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप Phishing Scams से बच सकते हैं।
1- किसी भी Unknown Email की Link पर क्लिक करने से पहले उसको ध्यानपूर्वक देख लें की कही URL में किसी प्रकार की Alphabetical Mistake तो नही हैं Because Scammers इन्ही गलतियों से आपको फंसाते हैं.

2- अगर आपको किसी Particular Account के बंद होने का Email मिल रहा है तो दिए गए Link पर क्लिक करने से अच्छा है कि सम्बंधित अकाउंट में डायरेक्ट login करें (ध्यान रहे ईमेल से भेजे गये लिंक से भूलकर भी लॉग इन नही करना है).

3- अगर आप किसी Institution के मालिक है तो बेहतर होगा कि आप अपने Employees को इस तरह के Hacking Attacks के बारे में जानकारी देने के साथ साथ उन्हें ऐसे Attacks से बचने की Training भी दे.

2 :- Password Hacking

ये दूसरा सबसे आसान Hacking का तरीका है जिसके द्वारा Hackers आपके Devices को हैक करते हैं Internet पर ऐसी कई Websites हैं जो Wi-Fi Router के विभिन्न मॉडलों के लिए Default Username और Passwords उपलब्ध कराती हैं.

इसलिए यह केवल आपकी कंपनी द्वारा उपयोग की जाने वाली Router को खोजने की कोशिश करने वाले Hackers को सुविधा उपलब्ध कराती हैं और फिर Hackers आपके Router को Access करने के लिए उन Default Usernames और Passwords का सहारा लेते हैं.

Password Hacking से कैसे बचें?

How to Keep Safe from Password Hacking Details in Hindi

Password Hacking से बचने के लिए बताये गये इन 3 मुख्य बातो को जरुर ध्यान में रखे.

A – आपके Computer, modem या Wi-Fi Router के साथ आने वाले पासवर्ड को आपको बदल देना चाहिए और कभी भी Overly Simple Passwords का उपयोग का उपयोग नही करना चाहिए ऐसे आप इस प्रकार की हैकिंग को रोक सकते हैं.

B – हमेशा आपको एक Strong Password का use करना चाहिए एक Strong Password में आपको Alphabets Numerical और Symbols का use करना चाहिए.

C – इसके अलावा आपको Banking या फिर Wallet sites के लिए एक Password Manager का उपयोग करना चाहिए.

3 :- Keylogger

Keylogger एक साधारण सॉफ़्टवेयर है जो आपके मशीन पर एक Log file में key sequence के स्ट्रोक रिकॉर्ड करता है ये लॉग फ़ाइलों में आपके व्यक्तिगत ईमेल आईडी और पासवर्ड भी शामिल हो सकते हैं इन्हें Keyboard Capturing के रूप में भी जाना जाता है.

Keyloggers या तो सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर हो सकता है जबकि software-based Keyloggers एक कंप्यूटर पर स्थापित प्रोग्रामों को Target करते हैं Keyloggers आमतौर पर keyboards Electromagnetic emissions, Smartphone sensors आदि को Target करते हैं.

Keylogger ही उन मुख्य कारणों में से एक है जिसके कारण Online Banking sites आपको अपने virtual keyboards का उपयोग करने का एक विकल्प देती है इसलिए, जब भी आप किसी कंप्यूटर को Public Setting में Operate कर रहे हैं तो सावधानी बरतने की कोशिश करें.

Keylogging से कैसे बचें?

How to Keep Safe from Keylogging in Hindi

Password Hacking से बचने के लिए बताये गये इन मुख्य बातो को जरुर ध्यान में रखे और ज्यादा से ज्यादा सावधानी ही आपको सुरक्षा दिला सकता है.

A – Keylogging से बचने के लिए आपको अपने Computer में एक Firewall का उपयोग करना चाहिए क्युकी Firewall आपके Computer की हर Activity पर नज़र रखता है और Keyloggers को Data भेजने से रोकता है.

B – आपको एक Password Manager का Use करना चाहिए क्योंकि Password Manager आपके Account में Passwords को Auto Fill कर देते हैं और Keyloggers उनको ट्रैक नही कर पाते हैं.

C – Sensitive Information टाइप करने के लिए आपको हमेशा On-Screen Keyboards का Use करना चाहिए क्योंकि इससे Keyloggers On-Screen Clicks को कैप्चर नही कर पाते हैं.

4 :- Virus, Trojan, SpyWares

Virus या Trojans वे Malicious Software Programs हैं जो Victim के सिस्टम में Install हो जाते हैं और Victim के डेटा को Hackers को भेजते रहते हैं वे आपकी Files को लॉक कर सकते हैं Fraud Advertisement दिखा सकते हैं Traffic को Divert कर सकते हैं आपके डेटा को Sniff कर सकते हैं या आपके नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्यूटर पर फैल सकते हैं

Trojan Viruses से कैसे बचें?

How to Keep Safe from Virus, Trojan, SpyWares in Hindi

Virus, Trojan, SpyWares जैसे वायरस से बचने के लिए बताये गये इन मुख्य बातो को जरुर ध्यान में रखे.

A – अपने System में एक Firewall install करके रखें.

B – अपने Computer में Anti-Viruses का Use करें क्योंकि Anti-Virus Programs आपके System को Virus Attacks से बचाते हैं.

कुछ Best AV Program जिनका यूज़ आप कर सकते है जिसके नाम इस प्रकार है.

  1. Comodo Antivirus
  2. AVAST Free Antivirus
  3. AVG Free Antivirus
  4. Norton Free Antivirus

C – अपने System को SpyWares से बचाने के लिए आपको एक Anti-Spyware Software अपने Computer में Install करना चाहिए.

D – आपको Atleast 8 Characters का Complex और Secure Passwords का Use करना चाहिए.

E – आपको Unsecured साइट्स से कभी भी कोई Software नही Download करना चाहिए.

5 :- Denial of Service (DoS\DDoS).

Denial of Service attack एक ऐसी Web Hacking Techniques है जिसमे हैकर किसी Website या Server को Crash करने के लिए एक साथ बहुत ज्यादा Traffic Flood कर दिया जाता हैं जिससे Server सभी Requests को Real Time में Process नही कर पाता है और अंत में Crash या Down हो जाती हैं.

इस पॉपुलर तकनीक में हैकर्स Targeted Machines को Floods कर देते हैं और फिर Server Actual Requests को Handle नही कर पाता हैं और Finally Down हो जाता है.

अपने Site | server को DoS |DDoS attacks से कैसे बचाये?

How to Keep Safe from DoS | DDoS attacks Details in Hindi

वैसे तो DoS\DDoS Attacks से Network को पूर्णता Defend करने का कोई तरीका नहीं हैं क्योंकि Malicious Request या Legitimate Request में फर्क करना आसान नही हैं क्योंकि वे Same protocols/ports का उपयोग करती हैं लेकिन फिर भी कुछ Steps अपनाकर आप इन्हें कम कर सकते हैं.

A – बहुत ज्यादा bandwidth Buy कीजिये लेकिन ये बहुत खर्च वाला हो सकता हैं.

B – अगर आप किसी Enterprise के Owner है तो आप को DoS attack identification और Detection तकनीक का use करना चाहिए.

तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी Hackers आपके Data पर कैसे Attack करते हैं Hacking Attacks से कैसे बचें पसंद आया होगा, तो इसे इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग BestHindiHelp को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि लेटेस्ट पोस्ट आपको तुरंत मिल जाये और यदि कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट में जरुर पूछे…

Share करे

5 COMMENTS

  1. आप हमेशा ही बहुत अच्छी जानकारी शेयर करते है यह जानकारी मेरे लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार है

  2. ऐसी लाभदायक सूचनाये देते रहिये । धन्यवाद।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *