BestHindiHelp.Com

Best Hindi Blog Website for Blogging, SEO, Internet, Technology, Tech Tips, Job Exam Preparation, Exam Paper, Career, Job & More info

Internet Security Tips Technology Tips in Hindi

Google पर इन चीजों की सर्च करना हो सकता है हानिकारक

Google Harmful Search Internet Safety Tips in Hindi

Google पर इन चीजो को सर्च करने से बचे

हम सब अच्छे से जानते है की Google ज्ञान और सूचना का भंडार है जहां से हम सब कुछ जान सकते है लेकिन स्कैमर्स ऐसे यूजर्स की घात में रहते है जो कुछ गलत सर्च करते है और पलक झपकते ही वे उन्हें अपना शिकार बना लेते है इसलिए Google पर सब कुछ सर्च करना फायदेमंद नहीं है,

इन चीजों को गूगल पर सर्च ना करें

Don’T Search These Things On Google

Google Harmful Searchइसलिए कुछ Content को सर्च करने से बचना चाहिए ताकि ऐसे स्कैमर्स और अन्य खतरों से बचे रह सके Scammers प्राय: ऐसे Search Term का उपयोग करके फर्जी परिणाम पैदा कर सकते है जो रोजाना लाखों-करोडो बार टाइप किये जाते है. इसलिए आप भी ऐसे नीचे दिए गए Search से बचे और खुद को उन स्कैमर्स का शिकार होने से बचाएं.

1:- सपोर्ट ना मिलने वाले सॉफ्टवेयर

Without Supporting Software Download Programme

कभी-कभी कुछ कम्पनियां किसी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को सपोर्ट देना बंद कर देती है और उनका डाउनलोड लिंक हटा देती है तो स्कैमर्स को ऐसे लोगों को निशाना बनाने का मौका मिल जाता है, स्कैमर्स उस सॉफ्टवेयर से संबधित फर्जी लिंक गूगल पर डाल देते है और यह बताते है की आप इन साइट्स से इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है.

असल में यह Malware होते है जो पहले फ्री में प्रोग्राम Download करने की सुविधा देते है और बाद में इसके लिए फीस लेते है इसी जालसाजी को पिछले साल स्कैमर्स ने उन यूजर्स के खिलाफ अपनाया जो उस Windows Movie Maker को Search कर रहे थे जिसे Microsoft ने अक्टूबर में बंद कर दिया था स्कैमर्स ने 30$ की फीस लेकर यह सुविधा देने का प्रयास किया और ऐसी कई चालाकियां कई बार आजमाई जाती है.

2:- माइक्रोसॉफ्ट के लिए टेक सपोर्ट

Tech Support for Microsoft

कई Tech Support स्कैमर्स आपको फ़ोन पर बड़ी चालाकी से शिकार बनाते है वे खुद को माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी का बताकर आपकी परिचित आवाज बनाकर आपके Computer में मालवेयर होने की झूठी सुचना देते है तथा उसे ठीक करने के बहाने उसे अपने नियन्त्रण में कर लेते है और पलक झपकते ही आपका बैंक पासवर्ड आदि संवेदनशील जानकारी चुरा लेते है.

यदि आप Microsoft Tech Support Search करते है तो संभवत: दिखाई देने वाले परिणामों में सबसे उपर Guru Aid का परिणाम होगा यह पहले पहल माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट प्रतीत होगा लेकिन जब आप इसकी वेबसाइट पर जायेंगे तो आप देखेंगे की ब्रिटेन का कहकर यह भारत के किसी कॉल सेण्टर से आपको बात करा देंगे और अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएँगे.

3:- Google स्कैम्स को अनदेखा करें

No attention Google Scam

कई स्कैमर्स Google की लोकप्रियता का गलत फायदा उठाते है और कई प्रकार से फर्जीवाड़ा करते है ऐसे ही कई फर्जीवाड़ो का खुलासा कम्पनी ने अपनी Website पर किया है जैसे यूजर को उनकी Google Lottery जीतने की सुचना देना, यूजर की पहचान के लिए फ़ोन करने हेतु टेक्स्ट मेसेज भेजना आदि. लेकिन ऐसी किसी भी भ्रामक और आकर्षक सुचना से बचना चाहिये.

4:- चैरिटी फ़ोन नंबर्स

Charity Phone Numbers

चंदा आदि देने के लिए Google पर सही फ़ोन नंबर खोजना आदि गलत साबित हो सकता है स्कैमर्स लोगों की दयालु और दानशील प्रवृति का गलत फायदा उठाते है Internet पर पहले दान पेजेज पर ऐसी कई साइट्स बड़ी संख्या में दिखाई देती है जो भारी कीमत पर फ़ोन नंबर का विज्ञापन देती है बेहतर होगा की चैरिटेबल संस्था की आधिकारिक Website पर दिए फ़ोन नंबर ही सम्पर्क करें.

5:- Web की सर्वाधिक लोकप्रिय साइट्स

Popular Site on Web

हालाँकि Google ने वर्ष 2016 में लगभग 1.7 बिलियन फर्जी एडओर्ड्स हटा दिए थे लेकिन कुछ आज भी सक्रिय नजर आते है खासकर लोकप्रिय Website जैसे की पिछले वर्ष आजकल अमेज़न की आड़ में स्कैमर्स ने कई Windows सपोर्ट स्कैम किये ऐसे ही नवम्बर में ब्लैक फ्राइडे सेल, YouTube सर्च रिजल्ट आदि. बेहतर होगा की ऐसी साइट्स पर नियमित विजिट करने वाले Users उसे Bookmark कर ले तो ऐसे फर्जीवाड़े से बच सकते है

6:- Google Maps पर स्थानीय सेवाएं

Local Service on Google Map

स्कैमर्स Google की Map Service पर फर्जी Business की लिस्टिंग कर Users को बेवकूफ बनाते है Google ने 2014-15 में ऐसी एक लाख फर्जी लिस्टिंग पकड़ी थी जो सस्ती दरों पर घरेलू सेवाएं देने की बात कहकर बहुत ज्यादा चार्ज करते थे

7:- Bitcoin निवेश सलाह

Bitcoin Investor Adviser

Google पर Bitcoin या Blockchain टेक्नोलॉजी संबधी जानकारी सर्च करना बुरा नहीं कहा जायेगा लेकिन सावधानी से की गई सर्च आपको सुरक्षित रखती है यदि आप सर्च करें What Is Bitcoin तो आपके सामने सैकड़ों सुरक्षित Website आ जाएगी जहां इसकी कार्यप्रणाली, परिक्षण, सत्यता आदि संबधी जानकारी मिल जाएगी.

लेकिन Google पर Bitcoin Investment Advice आदि सर्च ना करें अन्यथा आमिर बनने की चाह आपको अर्श से फर्श पर ला सकती है इसलिए सावधानी रखें और ऐसा कुछ ना सर्च करें जो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर दे.

इसके अलावा भी निवेश, डाउनलोड, अर्निंग आदि संबधी जानकारी को सर्च करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान ले अन्यथा आपको इसके भारी परिणाम भुगतने पड़ सकते है.

तो आप सबको यह उपयोगी जानकारी गूगल पर इन चीजों की सर्च करना हो सकता है हानिकारक | Google Harmful Search कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर करे खुद सुरक्षित रहिये और दुसरो को भी अलर्ट करे

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *