HomeBloggingब्लॉग पेजव्यू ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं 20 तरीके | Blog Traffic Pageview...

ब्लॉग पेजव्यू ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं 20 तरीके | Blog Traffic Pageview Increase Tips in Hindi

Blog Website Ki Pageview Traffic Kaise Badhaye

ब्लॉग वेबसाइट की Traffic Pageview बढ़ाने के 20 बेहतरीन तरीके

आप सभी जानते है की Blogging के लिए ज्यादा से ज्यादा Traffic होना बहुत Important है जितना ज्यादा Traffics और Pageview आपकी blog या वेबसाइट पर होगा उतनी ज्यादा आपकी Blog Popular होगी जब तक आपकी ब्लॉग पर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक वह ब्लॉग किसी  काम की नहीं है लेकिन इसके लिए आप लगातार मेहनत भी करते रहे और आपकी ब्लॉग जल्द ही आपका ब्लॉग एक पॉपुलर ब्लॉग बन  जाएगी.

मान लीजिये की आपके ब्लॉग पर 50 पोस्ट है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक है तो वो बहुत बड़ी बात  है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर 500 पोस्ट है और अच्छा ट्रैफिक नहीं है तो यह एक निराशाजनक बात है  

आज  हम आप सभी के लिए Blog पर Traffic कैसे लाये  जिसके लिए कुछ ऐसे Tips लेकर आये है अगर आप इन Tips को फॉलो करेंगे  तो जल्दी ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना  शुरू हो जायेगा तो ब्लॉग पर जब ज्यादा ट्रैफिक होगा तभी तो हम ज्यादा Income कमा सकेंगे.

जो लोग Blogging करते है उनकी  कमाई का रास्ता ही Online ब्लॉग ही होता है इसिलए आपके लिए आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक आना बहुत जरूरी है इसिलए आज में कुछ आसान टिप्स बतायेगे जिससे की आपकी ब्लॉग से Traffic और Pageview आएगा तो चलिए Blog के Pageview बढ़ाने के तरीके जानते है

ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये 20 बेहतरीन टिप्स | ब्लॉग की पेजव्यू कैसे बढ़ाये

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye | Blog Ki Pageview Badhane Ke 20 Top Tips

Blog Pageview Traffic

(1) सबसे पहले ब्लॉग लिखने का तरीका, ब्लॉग आप उस Language में लिखे जो विजिटर को जल्दी समझ आये. यह कहने का मतलब यह है की आसान से आसान शब्दों का उपयोग करे ताकि Visitor आपकी लिखी भाषा को जल्दी समझे और आपकी ब्लॉग पर बार बार आये. 

(2) अपनी Blog के Keywords वो रखे जो सबसे ज्यादा Search किये जाते हो जब बार बार आपकी Blog Search की जायगी तो आपकी Blog Google गूगल पर टॉप पर आने लगेगा और Blogging Career में ये आपके लिए यह एक Plus Point है इसलिए आप उन Keywords का उपयोग करे जो सबसे ज्यादा सर्च होते हो.

(3)   जब भी पोस्ट लिखे तो कम से कम 450 Words से ज्यादा की लिखे इससे ज्यादा Words के लिख सकते है लेकिन इससे कम Words की पोस्ट बिलकुल भी ना लिखे यदि आप कम Words की पोस्ट लिखते है तो वह Search Engine में नहीं आएगा और जितने ज्यादा Words होंगे उतनी ही जल्दी आपकी पोस्ट सर्च इंजन में आगे आएगा तो पोस्ट लिखते समय इस बात का ध्यान जरुर रखे  

(4) ज्यादा से ज्यादा नया लिखने की कोशिश करे जो की Internet पर कम हो जितना ज्यादा नया लिखेंगे उतना ज्यादा आपका Traffic बढ़ेगा और वही वो पोस्ट लिखे जिनकी लोगो को जरूरत हो लेकिन वो इंटरनेट पर कम हो. 

(5) अपनी Blog की Success Story भी पोस्ट के द्वारा सबको बताएं अक्सर नए Bloggers दूसरे ब्लॉगर की सक्सेस स्टोरी पढ़कर Motivate होते है इसलिए सक्सेस स्टोरी भी जरूर बताये और इससे भी आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा ही आएगा और दुसरो ब्लॉगर से भी आसानी से जुड़ सकते है

(6) आजकल की जनरेशन Social Media का बहुत ज्यादा उपयोग करती है इसलिए इन सोशल मीडिया से Related Post भी लिखे. ये भी अपने ब्लॉग के Traffic को बढ़ाने  का भी एक बेहतर तरीका है 

(7) किसी दूसरे ब्लॉग का Interview ले और उस इंटरव्यू को अपने ब्लॉग पर Publish कीजिये इससे भी आपके ब्लॉग में उस ब्लॉग के जरिये आपके ब्लॉग की ट्रैफिक की बढ़ोतरी होगी 

(8) जब आप पोस्ट लिखे तो अपनी पोस्ट में अच्छे से अच्छे Image का उपयोग करे जिससे की Visitor आपकी ब्लॉग पर Attract हो और आपकी ब्लॉग का फैन हो जाय.

(9) अपनी ब्लॉग के लिए Google+ भी बनाये और अपनी सभी पोस्ट वहां भी जरुर शेयर करे जिससे डायरेक्ट गूगल के जरिये भी आपके पोस्ट को रैंक कराने में हेल्प मिलता है जिससे निश्चित ही आपके ब्लॉग के ट्रैफिक में जरुर बढ़ोतरी देखने को मिलता है  

(10) आज कल Whatsapp का उपयोग सभी करते है इसिलए जो भी आपके Favorite Readers है उन सभी को Whatsapp के जरिये जोड़कर एक Whatsapp Group बना ले और अपनी ब्लॉग की पोस्ट को उस Whatsapp Group में भी शेयर करे जिससे आपका ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत जल्दी बढना शुरू होगा  

(11) जैसा की हमने बताया की Whatsapp Group के बारे में बताया ठीक ऐसे ही आप Facebook पर भी अपने ब्लॉग का ग्रुप बना सकते है और Facebook पर तो लोगो  का भण्डार  है  वहां तो एक पोस्ट भी हवा की तरह चलती ही चली जाती है इसलिए फेसबुक पर Facebook Group बनाकर पोस्ट शेयर करना ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए एक Best Idea है 

(12) आपकी ब्लॉग पर जब भी कोई कमेंट करे उसका रिप्लाई जरूर दे जिससे की आपके विजिटर को अपने प्रश्नों का सही जवाब मिलता है तो वह बार बार आपकी ब्लॉग पर विजिट करता है और लोगो के बीच भी आपके ब्लॉग को शेयर भी जरुर करता है

(13) जब भी कोई ब्लॉग आपका इंटरव्यू ले तो उसे अपने रीडर्स से इसे शेयर जरूर करे इसके ऊपर भी एक पोस्ट लिखे और अपने रीडर्स को बताये 

(14) अगर आप खुद से नहीं लिख पा रहे है और आपका कोई रीडर लिखने का शौकीन है तो आप उससे भी आर्टिकल लिखवा सकते है और पब्लिश कर सकते है और आजकल Online Content Writer बहुत सारे मिल जायेगे जिससे Daily Post Update करके अपने ब्लॉग की लगातार ट्रैफिक बढ़ा सकते है

(15) जब भी आप आर्टिकल लिखे तो उसमे पिछले आर्टिकल को टैग जरूर करे इससे आपकी ब्लॉग Search में ज्यादा आएगी और आपकी ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ेगा और Traffic लाने के लिए पिछले पोस्ट को टैग करना एक अच्छा और सही रास्ता है 

(16) अपनी ब्लॉग के नाम से फेसबुक पर अलग से एक एक Facebook Page बनाइये और वहां अपनी पोस्ट को शेयर करिये और हो सके तो Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Follower को Add करे ताकि वो लोग आपकी ब्लॉग पर विजिट करे और आपकी ब्लॉग की Popularity बढ़े 

(17) अपनी पोस्ट को Reddit और अन्य सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर शेयर करे जिससे यहां आपको बहुत सारे रीडर्स मिल जायेंगे और यहां से आपकी ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ सकता है जो की आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक होगा 

(18) अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का डिज़ाइन अच्छा रखे और सिम्पल रखे जो की देखने में खूबसूरत लगे ना कि ऐसा लगे की चमक धमक जैसा सिंपल कलर और सिम्पल डिज़ाइन रखे जो की Visitor को देखने के बाद एक ही बारी में पसंद आ जाये जिससे यही रीडर्स आपके ब्लॉग पर दोबारा विजिट करते है

(19) अपने ब्लॉग या वेबसाइट का YouTube चैनल बनाये और उस चैनल को अपनी वेबसाइट से जोड़े दोनों के लिंक एक दूसरी जगह दे जिससे की रीडर्स दोनों जगह विजिट करे और आपकी ब्लॉग की Popularity और बढ़ती रहे 

(20) अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का Advertising करे, किसी पॉपुलर ब्लॉगर से बात करे इसके लिए आपको उसे कुछ Payment देना पड़ेगा, जिससे पैसे देकर देकर अपनी ब्लॉग की Advertising करा सकते है इससे आपकी ब्लॉग का ट्रैफिक में बढोतरी देखने को मिलता है और आप जल्दी ही अपनी ब्लॉग के कारण इंटरनेट पर पॉपुलर भी होंगे

तो आज हमने आप सभी को ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के तरिके बताएं है वैसे तो इंटरनेट पर कितने ही आईडिया आपको मिल जायेंगे की ऐसे ट्रैफिक बढ़ाये वैसे बढ़ाये लेकिन सभी का उपयोग हम नहीं कर पाते इसलिए हमने कुछ सिंपल से आपको कुछ तरिके बताएं है

आप अगर इन तरीको को फॉलो करते है तो तो आप देखना की आपकी ब्लॉग का ट्रैफिक जल्दी ही कैसे बढ़ना शुरू हो जायेगा आप इन्हे Follow करे और एक सफल ब्लॉगर बने अगर आपको ये आर्टिकल पसंद  आया तो इसे शेयर करे और कमैंट्स भी जरूर करे…

Share करे
RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

  1. Sir aapne bahut badia information di hai . aapke diye gaye tips ko maine apne blog me apply kiya aaj aapke is post ke karan mere daiy 700-800 page views aa rhe hai. thanks for sharing.

  2. Aapke dwara bataye gaye sabhu tarike bahut acche hai aur agar koi real me inhe follow karega to sach me uske pageview badhenge.hum aapke blog ko follow karte hai aur hum bhi ab blogging karne lage hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here