HomeTechnologyOk Google ओके गूगल क्या है इसका उपयोग कैसे करें

Ok Google ओके गूगल क्या है इसका उपयोग कैसे करें

Say Ok Google Google Kya Hai Kaise Use Kare

ओके गूगल क्या है और इसका उपयोग कैसे करें जाने हिन्दी में

Google के बारे में आपको बताने की शायद कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी जानते है की गूगल (Google) एक बहुत ही लोकप्रिय Search Engine है जिस पर आप कुछ भी सर्च कर सकते है और सबसे बड़ी बात Google के 80% परिणाम सही होते है जो की और किसी सर्च इंजन पर संभव नहीं है.

Google ने अब तक अपने 50 से ज्यादा Google Products लांच किये है और जो की Google की तरह ही बहुत Popular रहे है इस तरह आप मान सकते है की Internet पर Google | गूगल का कितना कब्जा है और यकीनन Google को चुनौती देने वाला अभी तक कोई आया ही नहीं तो आज हम गूगल के ही एक प्रोडक्ट ओके गूगल (Ok Google) के बारे में जानेंगे. तो चलिए जानते है की Say Ok Google Google Kya Hai Kaise Use Kare विस्तार से जानते है.

ओके गूगल क्या है?

What is Ok Google in Hindi

OK Google

आप अपने एंड्राइड फ़ोन (Android Phone) को बिना हाथ लगाये सिर्फ Ok Google बोलकर कई सारे काम करवा सकते है जैसे किसी को कॉल करना, सन्देश भेजना, अलार्म सेट करना आदि और यह एंड्राइड फ़ोन में उपलब्ध Google App की मदद से यह सब कार्य किये जाते है.

ओके गूगल को कैसे प्रयोग करें?

How To Use Ok Google Know in Hindi

तो चलिए जानते है Ok Google कैसे यूज़ कर सकते है.

1:-गूगल एप्प डाउनलोड करें

Download Google App in Hindi

अगर आपके फ़ोन में Google App डाउनलोड है तो अच्छी बात है और अगर डाउनलोड नहीं है तो Google Play Store | प्ले स्टोर से Google App को डाउनलोड कर दे.

2:- ओके गूगल की सेटिंग कैसे करें

Setting On Ok Google in Hindi

Ok Google Setting के लिए इन स्टेप को फालो करे –

1 – सबसे पहले Google App को ओपन करें और बाएँ तरफ Menu Icon | मेनू आइकॉन पर क्लिक कर Setting में जाएँ

2 – अब Setting > Voice > Ok Google Detection में जाएँ

3 – यहां From The Google App और From Any Screen के सामने उपलब्ध आप्शन को ON करें

4 – अब आप तीन बार Ok Google बोले, जिससे यह आपकी आवाज को पहचानेगा

5 – जब यह सारी सेटिंग पूरी हो जाए तो आप Ok Google बोलकर अपने फोन से कार्य करवा सकते है.

Ok Google बोलकर मोबाइल पर निम्न कार्य करवाए जा सकते है

आप अपने मोबाइल पर Ok Google बोलकर या माइक्रोफोन आइकॉन पर क्लिक करके बोलकर आप अपने एंड्राइड फ़ोन से सारी कार्य करवा सकते है

कॉल करें | Calling to Say Ok Google

जिसे आप कॉल करना चाहते है उसका नाम या मोबाइल नंबर बोले. उस व्यक्ति को कॉल चला जायेगा

सन्देश भेजें | Send Message to Say Ok Google

जिस व्यक्ति को संदेश भेजना है उसका नाम बोले और उसके बाद That बोलकर सन्देश बोले. आपका मेसेज चला जायेगा.

रिमांडर सेट करें | Set Reminder to Say Ok Google

रिमाइंडर सेट करने के लिए Remind Me To कार्य और Remind To Do कार्य बोले. जैसे Remind Me To Call Rakesh BestHindiHelp At 9 PM. इससे रात 9 बजे रिमाइंडर आपको Rakesh BestHindiHelp को कॉल करने की याद दिला देगा

अलार्म सेट करें | Set Alarm to Say Ok Google

Set An Alarm और उसके बाद समय बोले. जैसे Set An Alarm For 5 Am. इससे सुबह के 5 बजे अलार्म सेट हो जायेगा.

अपने सन्देश देखें | Check Message to Say Ok Google

Open Message या Open बोलकर अपने मेसिजिंग App का नाम बोलें. इससे आपका मेसेजिंग बॉक्स ओपन हो जायेगा

अपने आने वाले बिल देखें | Check Bill to Say Ok Google

My Bills बोले. इससे गूगल आपके Gmail अकाउंट को चेक करके आपको आने वाले बिल बता देगा.

कहीं जाने का रास्ता देखें | Check Direction to Say Ok Google

Driving Direction To A और स्थान का नाम बोले.

सवाल पूछें..

Ask Question to Say Ok Google

आप Ok Google से कोई भी सवाल कर सकते है जैसे What Is Yahoo, Search For Interview Tips, How Old Is Rajasthan आदि.

इसके अलावा आप अपने फ़ोन में से संगीत या फिल्म चला सकते है, फोटो और विडियो देख सकते है, ईमेल पढ़ सकते है, फ़ोन का वॉल्यूम बढ़ा या घटा सकते है, फ़्लैश लाइट चालु कर सकते है, ब्लूटूथ या Wi-Fi चालु कर सकते है, किसी Website | Blog को देख सकते है आदि कई सारे काम कर सकते है.

इस तरह इस पोस्ट में आप अच्छे से जान गए होंगे की Ok Google क्या है और इसे कैसे यूज़ करते है. उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह पोस्ट Say Ok Google in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर बताये या इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो पूछ सकते है.

Share करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here