Gmail Account ID Kaise Banaye Gmail Ke Fayde Benefit in Hindi
जीमेल पर Account ID कैसे बनाये बहुत ही आसान तरीके से और जीमेल अकाउंट के फायदे
जीमेल (Gmail) के बारे में आप सब अच्छे से जानते होंगे जो की Google द्वारा Free Email Service है जिसे कोई भी यूज कर सकता है और जैसा की आप अपने जरुरी और पर्सनल काम किए लिए आप Mail भी करते होंगे. आप Email की मदद से किसी को संदेश, फोटो, Attachment | अटैचमेंट आदि भेज सकते है यह सब काम बहुत ही तेजी से होता है जिसके बारे में हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
एक समय था जब लोग सन्देश भेजने के लिए चिट्ठी का प्रयोग करते थे और उसे प्राप्त होने में भी एक-एक महीने तक का समय लग जाता था लेकिन जब से ईमेल आया यह काम कुछ ही सेकंड में संभव हो गया. Gmail को भी गूगल ने ही बनाया है. जो आज के समय में एक बहुत ही लोकप्रिय ईमेल सिस्टम है.
जिस समय Gmail का आविष्कार हुआ तब किसी को पता नहीं था की यह इतना लोकप्रिय हो जायेगा और हर किसी की जरूरत बन जायेगा आज हर बड़ी से बड़ी कम्पनी अपना सारा काम Email की मदद से ही करती है तो आईये जानते है जीमेल क्या है, इसकी आईडी कैसे बनाते है और इसके फायदे क्या है?
जीमेल क्या है?
What Is Gmail | Gmail ID Kya Hai
Gmail जो की यह गूगल की एक फ्री सर्विस है जिसकी मदद से हम किसी को भी सन्देश भेज सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैसा देने की जरूरत नहीं है बस ईमेल भेजने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है वैसे तो सन्देश Facebook और Whatsapp से भी भेजे जा सकते है लेकिन बिज़नस और लेनदेन के लिए लोग Gmail का प्रयोग करते है.
गूगल ने इसे 1 अप्रेल 2004 को लांच किया था तब बहुत सी ईमेल कम्पनियां एक-दुसरे से कम्प्निटेशन कर रही थी स्टार्ट में Gmail की स्टोरेज क्षमता 1GB तक थी जिसे बढाकर बाद में 15GB तक कर दिया इसे एंड्राइड, Iphone में भी आसानी से प्रयोग कर सकते है Gmail आज के समय में सबसे लोकप्रिय ईमेल कम्पनी है
आसान तरीके से जीमेल आईडी अकाउंट कैसे बनाये और इसके क्या फायदे है
Create New Email Account in Hindi | How to Create Gmail ID & Gmail ID Benefit In Hindi
Gmail का प्रयोग करने के लिए आपके पास Gmail ID होनी चाहिए और उसे कैसे बनाते है यह हम आज की इस पोस्ट मे जानेंगे तो चलिए जीमेल आईडी | Gmail ID Account कैसे बनायें How To Create Gmail ID के बारे में जानते है.
1 – Gmail ID बनाने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में www.gmail.com टाइप करें
2 – अब आपके सामने Sign-In बॉक्स आएगा उसमे नीचे की तरफ Create Account लिखा आएगा, उस पर क्लिक करें
3 – इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसे सही से फिल करना है
4 – First Name और Last Name में अपना नाम डालें, जिस नाम से आप Gmail ID बनाना चाहते है
5 – User Name में कोई भी यूजर नाम टाइप करें जिस नाम से आप अपना Gmail ID बनाना चाहते है. लेकिन याद रखें अगर पहले से वो यूजर नाम Gmail के डेटाबेस में हुआ तो आप उसे यूज़ नहीं कर पाएंगे. वैसे जो भी User Name आप टाइप करोगे Gmail अपने हिसाब से कुछ नाम अपने आप Suggest कर देगा
6 – अब Password और Confirm Password टाइप करें. पासवर्ड मजबूत रखें जिसे हैक करना मुश्किल हो. इसके लिए आप नंबर, कैपिटल और स्माल लैटर, स्पेशल कैरेक्टर आदि का यूज़ करें फिर अब Next पर क्लिक करें.
7 – अब अगले पेज में आप से Phone Number, Date Of Birth, Gender आदि की इनफार्मेशन मांगी जाएगी. उसे फिल करें और Next पर क्लिक करें
8 – अब Terms And Condition को Accept करें
9 – इसके बाद अगले पेज में Continue To Gmail लिखा आएगा, उस पर क्लिक करें
10 – इस तरह आपको अपना Gmail Inbox मिल जायेगा. अब आप किसी को मेल भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है.
11 – आपकी Gmail ID कुछ इसतरह की होगी username@gmail.com
जीमेल आईडी अकाउंट के फायदे
Benefit Of Gmail ID in Hindi
- Gmail ID की मदद से हम किसी को भी उसकी मेल आईडी पर सन्देश, डॉक्यूमेंट, फाइल आदि भेज सकते है
- इसका प्रयोग हम अपनी कांटेक्ट डिटेल्स के रूप में कर सकते है. अगर कोई हमसे हमारी कांटेक्ट डिटेल्स मांगता है तो उसमे हम Gmail ID को भी Include कर सकते है
- अपने बिज़नस के लिए हम Gmail ID को यूज़ कर सकते है
- अगर आपके पास बहुत सारी Gmail IDS है तो आप उन्हें अपने बिज़नस से संबधित का मेल करके अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है
- आजकल काफी जगह कन्फर्मेशन के लिए Gmail ID की जरूरत होती है, ऐसे में आपके पास इसका होना बेहद जरुरी है
- एंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर पर आईडी बनाने के लिए Gmail ID का होना जरुरी है
- YouTube में किसी चैनल को Subscribe करने के लिए आपके पास Gmail ID का होना जरूरी है. जिससे नए विडियो आने पर आपके जीमेल अकाउंट पर इसका नोटीफिकेशन आ जाता है
- किसी JOB के लिए अप्लाई करने पर भी आपको Gmail ID देनी पड़ती है और बड़ी-बड़ी बिज़नस कम्पनियां सिर्फ Gmail के माध्यम से ही कांटेक्ट करती है
- किसी App या Website में Sign Up के लिए भी Gmail ID का होना जरुरी है. भविष्य में अगर आपको उस App या Website में कोई दिक्कत आई तो आप जीमेल की मदद से उनसे कांटेक्ट कर सकते है, क्योंकि बहुत से Apps और Websites कांटेक्ट आप्शन में सिर्फ Gmail ID ही देते है
- Gmail में आप अपने कांटेक्ट को भी सेव करके रख सकते है जिससे भविष्य में अगर उसकी जरूरत पड़े तो Gmail ID की मदद से उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है
Conculation:-
इस पोस्ट में आप अच्छे से जान गए होंगे की Gmail क्या है, Gmail ID कैसे बनाते है और इसके फायदे क्या है. उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भविष्य में भी अच्छी से अच्छी पोस्ट कर सके और आपको बेहतर जानकारी प्रदान कर सके.