HomeTechnologyFacebook Auto Liker क्या है यह कैसे काम करता है फेसबुक ऑटो...

Facebook Auto Liker क्या है यह कैसे काम करता है फेसबुक ऑटो लाइक्स कैसे बढ़ाये

FB Auto Liker Kya Hai Kaise Work Karta Hai Facebook Auto Likes Kaise Badhaye

फेसबुक ऑटो लाइकर क्या है यह कैसे कार्य करता है फेसबुक ऑटो लाइकर से लाइक कैसे बढ़ाये

हम सब Facebook का Use करते है और इस पर Chatting, Photos और Video भी खूब Share करते रहते है  आज के समय में Facebook दुनिया की सबसे लोकप्रिय Social Networking Site है और इसे सबसे ज्यादा User तो अपने देश भारत में ही है आज कर समय में हर कोई Facebook का यूज़ जरुर करता है हर किसी के पास अपना Facebook Account और Facebook ID जरुर होगा.

Facebook ने हमें फोटोज, विडियो आदि अपलोड करने की सुविधा दी है और इसे लाइक करने का फीचर भी दिया है. अगर आपके द्वारा Upload  किये गये फोटो किसी को पसंद आता है तो वह फेसबुक यूज़र आपके फोटो, विडियो को Like करता है और आजकल Facebook पर ज्यादा Likes पाने की भीड़ लगी है.

हर कोई फोटो अपलोड करने के बाद कुछ मिनटों बाद देखता रहता है की फोटो पर कितने Likes आये तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप जितने चाहे Likes अपने पोस्ट या Photos पर पा सकते है वह भी कुछ ही मिनटों में.

आप भी अक्सर देखते होंगे की किसी के कम Friend होने के बाद भी उसकी Facebook Post या फोटो पर हजारों Likes होते है और ऐसे में आपके मन में भी आता होगा की काश मेरी फोटो पर भी इतने Likes होते  तो ऐसे में आप Google पर How To Increase Facebook Likes, Facebook Par Likes Kaise Badhaye, Facebook Auto Likes क्या है, क्या यह सेफ है और अपने Facebook Account पर Likes कैसे बढायें जैसे Search भी करते होंगे.

आज हम आपको जो Trick बताने वाले है जिसे Use करने के बाद आप किसी के मोहताज नहीं होंगे, बल्कि खुद ही अपनी फोटो या पोस्ट पर हजारों लाइक्स ले पाएंगे तो आईये जानते है की आखिर कैसे Facebook पर Likes बढाते है और क्या यह Safe है या नहीं?

फेसबुक ऑटो लाइक क्या है

What Is Facebook Auto Like in Hindi Or FB Auto Liker Kya Hai

Facebook Auto Liker Facebook Auto Like | FB Auto Liker एक Social Media Exchange है जो की Facebook अकाउंट को Access करके Facebook API पर काम करता है और आपके Facebook पोस्ट और फोटोज पर Automatically Like देता है इसमें आप की पोस्ट या फोटो पर Likes आयेंगे तो आपका Likes भी किसी के फोटो पर जायेगा.

मान लो की आपकी एक ऐसी ही Auto Likes की Website है जिस पर 100 यूजर है तो उन 100 लोगों के Facebook एक्सेस Token से आप एक फोटो पर 100 लाइक्स ले सकते है. लेकिन इसमें सबसे ख़ास बात यह है की Auto Like वाली Website सेफ होनी चाहिए और जो आपके Token का गलत यूज़ ना करें

साफ़ सी बात है की Auto Likes सिस्टम Social Exchange पर चलता है अगर आपके पोस्ट पर 50 Likes आ रहे है तो आपके Likes भी उन 50 लोगों को जा रहे है यह एक तरह से मदद का System है लेकिन यह इतना तेजी से काम करता है की हम सोच भी नहीं सकते है.

क्या फेसबुकऑटो लाइक सेफ है या नहीं?

Facebook Auto Likes Safe Or Not

Facebook Auto Likes वाली Website सेफ है या नहीं यह तो देने वाले की Service पर Depend करता है की वह आपके Token को सही यूज़ करता है या गलत, Online कई ऐसी Website है जो आपके Token को गलत यूज़ में भी लेती है इसलिए आप जितना हो सके FB Auto Liker के लिए सेफ Website को ही यूज़ करें.

आज हम आपको ऐसी ही एक सेफ Website बताएँगे जिससे आप बेफिक्र होकर आसानी से Likes ले सकते है. आप चाहे तो किसी Fake Facebook Account से Login होकर भी अपने ओरिजनल Account पर Likes भेज सकते है.

फेसबुक पर लाइक्स कैसे बढायें

How To Get Unlimited Likes On Facebook in Hindi

वैसे तो Online आपको कई सारी Website मिल जाएगी लेकिन उनमे Security की कोई गारंटी नहीं है लेकिन आज में आपको जो Website बताने वाला हु वो बहुत ही अच्छी और सेफ Website है. आप निचे दिए गए स्टेप्स को सही से Follow करें.

1 :- सबसे पहले आप www.FBvip.de Website पर जाएँ और थोड़ा नीचे जाने पर आपको “Click Here (New)” लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें.

2 :- इसके बाद आप इस पर Login करें. अब आप इसमें अपना Facebook ID और Password लिखें और Get Token पर क्लिक करें.

3 :- अब कुछ देर Process होने के बाद आपको Token मिल जायेगा जिसे आप Copy कर ले.

4 :- अब आप Website के Homepage पर जाएँ और वहां पर Token Submit का Option दिखाई देगा. अब उसमे आप Copy किया गया Token Paste करे और Captcha Fill करने के बाद Submit पर क्लिक करें.

5 :- इस तरह अब आपकी Facebook ID इस Auto Liker वाली Website Login हो जाएगी.

6 :- अब आपको इसमें बहुत सारे Auto Likes Services मिलेगी जैसे FB Auto Liker, FB Auto Likes, Auto Follower, Auto Request, Fan Page Likes आदि.

7 :- अब आपको Likes लेने के लिए Auto Like पर क्लिक करना है.

8 :- अब आपको आपके Facebook Account की सारी Photos, Status दिखेंगे जिस पर आपको Likes बढाने है उस पर क्लिक करे और Likes Select करें जितने आपको बढाने है. आप चाहे तो Custom ID से अपने दुसरे ID और Friends को भी Likes भेज सकते है.

9 :- इसमें आप 1 मिनट में 30 Likes ले सकते है इस तरह आप एक घंटे में 1800 Likes ले सकते है जी की आपके लिए बहुत होंगे.

तो आप इस पोस्ट में अच्छे से जान गए होंगे की कैसे Facebook पर Likes बढायें जाते है. अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नहीं आया और कोई सवाल है तो आप Comment Box में अपने विचार रख सकते है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगती हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Share करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here