8 Online Shopping Transaction Security Safety Tips in Hindi
Online Shopping Security Tips ऑनलाइन शापिंग सुरक्षा, बचाव
आजकल सभी की जिंदगी भागदौड़ भरी जिंदगी बनती जा रही है जो लोग अक्सर घर पर रहते है जैसे की जिनके बिज़नेस घर से चल रहे है या फिर जैसे की हाउसवाइफ है वो भी अपने लिए Shopping करने के लिए महीने में एक दिन तो निकाल ही लेती है लेकिन बाजार जाने भी एक दिक्क्त है मनपसंद चीज भी नही मिलती है और न जाने कितने दुकानो पर घूमना पड़ता है ऐसे में Shopping में सारा सारा दिन लग जाता है तब जाकर कोई एक चीज पसंद आती है
ऐसे में Online Shopping करना तो एक वरदान जैसा है आप घर पर ही अपनी दूकान पर जो मर्जी सामान खरीद सकते है और ऑनलाइन आपको इतनी वेरिटी मिलेगी की आप पसंद करते थकेंगे नही और Online Shopping करना बहुत मजेदार भी है क्युकी जब हम मार्केट में सामान लेने जाते है तो हमें अलग अलग सामान के लिए अलग अलग दूकान पर जाना पड़ता है और ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमें कोई भी सामान लेना हो तो बस एक मिनट में हम उस सामान को सर्च करते है और अपने हिसाब से पसंद करेंगे और खरीद सकते है
लेकिन Online Shopping में हमें सिक्योरिटी की जरूरत भी है ऑनलाइन शॉपिंग करने पर बहुत बार ऐसा हो जाता है की आप किसी Fraud Website वेबसाइट पर तो विजिट नही कर गये या फिर और भी कई कारण हो सकते है इसलिए Online Shopping करते समय हम Safe Shopping कर रहे है या नहीं इस चीज का भी तो ध्यान रखना होगा और ऐसा नही है Online Shopping सुरक्षित नही है लेकिन यह पूरे तरीके से Safe है या नही इसके बारे में आपको पहले पता करना होता है
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स बताएँगे जिन्हे जानकर आप सोचेंगे की आप Online Shopping Safe कर रहे है या नही तो चलिए शुरू करते है Online Shopping से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Tips जिन्हें जानकर अप भी Online Shopping के लिए खुद को सुरक्षित कर सकते है
ऑनलाइन शापिंग करते समय ध्यान देने वाले कुछ महत्वपूर्ण बाते
8 Online Shopping Security Safety Important Tips in Hindi
तो चलिए Online Shopping के लिए सुरक्षा की दृष्टि से इन महत्वपूर्ण बातो को जानते है
Online Shopping Safety Security Tips: – 1
अब ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप Cash On Delivery Option Choose कर सकते है मतलब की जब आपका सामान घर आ जाये तब आप Payment करे इससे आप अपनी Account Details देने से बचेंगे और ऐसा हो सक्ता है कोई भी हैकर आपकी अकाउंट डिटेल्स हैक करके आपके Account का गलत उपयोग कर सकता है या ऐसा कोई भी खतरा हो सक्ता है इसलिए हमेशा कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें जब सामान आपका आपके हाथ में आ जाय तब पेमेंट कर दे इस तरह Online shopping Shopping करे.
Online Shopping Safety Security Tips: – 2
हमेशा ऐसी Website से Online Shopping करे जो की रियल वेबसाइट हो किसी भी फेक वेबसाइट पर शॉपिंग करने ना कभी जाए जैसे Amazon, Flipcart, Homeshop 18 जैसे ये वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट जानी मानी वेबसाइट है आप इनसे भी शॉपिंग कर सकते है आपको यह शॉपिंग करने के लिए इतने ऑप्शंस मिलेंगे की आप अपनी पसंद की चीज दूकान पर नही मिल पायेगा लेकिन इसे आप ऑनलाइन जरुर ले सकते है
Online Shopping Safety Security Tips: – 3
जब आप Online Shopping कर रहे है तो हमेशा Debit Card की जगह पर Credit Card का उपयोग करे क्युकी जब आपका पैसा बैंक में है तो वो आपका पैसा तो है लेकिन Credit Card के जरिये जो बैंक का पैसा है वो आपसे ज्यादा Careful Bank है आपके पैसे को लेकर इसमें कोई धोखाधड़ी भी नही होती है इसलिए सेफ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे.
Online Shopping Safety Security Tips: – 4
Online Shopping करते समय एक चीज का और ध्यान दे की जब भी कोई वेबसाइट पर आप अपनी डिटेल्स दे तो वह आपकी Email ID, Mobile Number और नाम ही पूछता है इससे ज्यादा आपकी कोई Details नही लिया जाता है इसलिए डिटेल्स डालते समय ध्यान दे की आपसे कौन कौन से डिटेल्स मांगे जा रहे है
Online Shopping Safety Security Tips: – 5
Online Shopping के लिए जो शापिंग वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाते है उसका Password हमेशा पक्का रक्खे और अलग अलग वेबसाइट का एक कभी भी एक पासवर्ड न रखे और पासवर्ड इतना स्ट्रांग रखे की कोई और उसे हैक न कर पाये अगर आप जल्दी भूल जाते है तो उस पासवर्ड को कही सेफ जगह लिख ले ताकि आप भूलने पर अपना पासवर्ड वहा से लेकर Safe Online Shopping करे.
Online Shopping Safety Security Tips: – 6
हमेशा Online शॉपिंग करते समय यह जरुर ध्यान रखे की जब आप कोई चीज पसंद कर रहे है तो उस चीज के Price को 3 से 4 वेबसाइट पर जरुर चैक कर ले कही ऐसा न हो की चीज आपको हद से ज्यादा सस्ते प्राइस में मिलने लगे जो की फिर उसकी क्वालिटी भी ऐसी ही होगी और ऐसा भी न हो की ज्यादा महंगे प्राइस हो और आप लूट जाए सही चीज के सही दाम देख कर तब शॉपिंग करे
Online Shopping Safety Security Tips: – 7
Online Shopping के लिए हमेशा वेबसाइट पर विजिट करते ही सबसे पहले Return Policy को जरुर चैक करे जब आप उसकी पालिसी से सहमत हो तब आप उस वेबसाइट से शॉपिंग करे क्युकी अगर आपको घर आने के बाद चीज पसंद नही आती है तो आप उसे बदलेंगे ऐसे में प्रोडक्ट को बदलने के लिए वो वेबसाइट की क्या पालिसी है ये पता होना बहुत जरूरी है.
Online Shopping Safety Security Tips: – 8
कभी भी पब्लिक Wi-Fi का उपयोग ना करे आप कही गये है और वह आपको फ्री का Net मिल जाए और आप सोचे की चलो शॉपिंग कर लेते है तो ऐसे स्थिति में भी कभी भी फ्री के Wi-Fi से कभी भी Online शॉपिंग न करे क्युकी यह Safe नही हो सकता है ऐसे में आप पेमेंट करने वाले हो और पेमेंट होते ही अकाउंट error आया सकता है और आपके पैसे भी कट जाए और आपको पेमेंट पेंडिंग भी दिखा दे ऐसे में Online Shopping के लिए कभी भी पब्लिक स्थानों के फ्री के Wi-Fi को Use करने से बचना चाहिए
तो आज हमने आपको 8 ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सेफ रहने की बाते बताई है जिन्हें आप ध्यान में रखकर Safe Online Shopping करे और अब तो ऑनलाइन शॉपिंग करने का तो फिलहाल ट्रेंड चल रहा है
लेकिन ऐसे में सेफ Online Shopping करना बहुत जरूरी है क्युकी दोबारा भी तो शॉपिंग करनी है ऐसा थोड़ी है की एक बार किये और Safe तरीके से से नही की और फस गये और इस तरह भरोसा ही टूट जाय ऑनलाइन शॉपिंग से, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमेशा अपनी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखे
और यह आपको आर्टिकल Online Shopping करते हुए सुरक्षा के लिए ध्यान देने योग्य 8 बाते पसंद आया तो शेयर करे और जो कुछ भी पूछना तो कमैंट्स में पूछ सकते है