HomeBloggingGoogle Adsense के बिना Blog से पैसे कैसे कमाये

Google Adsense के बिना Blog से पैसे कैसे कमाये

Blog Earning Without Google Adsense in Hindi | Google Adsense Ke Bina Blog Se Paise Kaise Kamaye

गूगल Adsense के बिना ब्लॉग से कमाई कैसे करे | बिना Google Adsense के Google Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट से कमाई करना इस बारे में लगभग सभी लोग जान चुके है की ब्लॉग द्वारा, यूट्यूब द्वारा आप इंटरनेट से पैसा कैसे कमा सकते है हमारी पिछली पोस्ट में हमने आपको ये भी बताया था की ब्लॉग और यूट्यूब में कौन ज्यादा बेस्ट है कमाई करने के लिए तो आज हम इसी से रिलेटेड ये आर्टिकल लाये है इस आर्टिकल में ये जानेंगे की बिना Google Adsense के आप अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे में हर कोई सोच रहा है,

और आज का समय ऐसा है की हर व्यक्ति की जरूरत पैसा ही है अगर आपके पास पैसा है तो लोग आपको पुछेंगे वरना कोई पूछता भी नहीं है और नौकरी मिलना भी इतना आसान काम नहीं है की आपको आसानी से नौकरी मिल जायगी लेकिन इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहाँ आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी होगी  लेकिन सच में आप पैसा कमाने लगेंगे. 

तो हम आपको आज यह बतायेगे की यदि आप मेहनत करना जानते है तभी आप पैसा कमा सकते है अगर आपकी रूचि इंटरनेट में है तो आप इस Interest को अपना काम करना साधन बना कर पैसा कमा सकते है.

कभी कभी ऐसा होता है जब हम ब्लॉग बनाते है Adsense हमारा अकाउंट approve  नहीं हो पाता है या Adsense Approve होने के बाद ब्लाक हो जाता है तो ऐसे में हमारे पास इंटरनेट से ही पैसा कमाने के और भी तरिके है जिन तरीको को फॉलो करके आप पैसा कमा सकते है तो चलिए आज जानते है की बिना गूगल Adsense के ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है.

बिना Google Adsense से Blog से पैसे कैसे कमाए | Adsense के बिना ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके

Google Adsense Ke Bina Blog se Paise Kaise Kama Sakte Hai | How to Make Money Without Google Adsense details in Hindi

google se paise kaise kamaye

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की आप इंटरनेट पर बिना Google Adsense के भी पैसा कमा सकते है इसी बारे में हम आपको एक एक करके चलिए आपको जानकारी देंगे इन्हे Fallow करके आप इंटरनेट से जल्दी ही पैसा कमा सकते है ये तरीके इंटरनेट से पैसा कमाने के नए साधन ही समझिये यह पर आपका Google Adsense से कोई लेना देना नहीं है जिन तरीको को आज में आपको बताने जा रहा हु उन तरीको को अपना कर आप Google Adsense के बिना और आसानी से पैसा कमा सकते है ये तरिके आप सबको पैसा कमाने का एक अच्छा और बढ़िया रास्ता देते है हम एक एक करके आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप ऑनलाइन और बिना Google AdSense के कमाई कर सकते है.

(1 ) दूसरे Add Network का use करना  

Use Alternate Add Network for Blog Earing details in Hindi

यह जो तरीका में आप सबको बताने जा रहा हु इससे आप जल्दी ही अपने ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर  देंगे अगर आपकी ब्लॉग Google Adsense को Approve  नहीं कर रही है तो आप कोई और Add Network का उपयोग करके भी पैसा कमा सकते है यहाँ हम आपको एक बात और बताना चाहूंगा की एक्सपेरिमेंट करना भी जरूरी होता है अगर आप किसी चीज का उपयोग नहीं करेंगे तो आपको कैसे पता चलेगा की वो चीज अच्छी है या नहीं,

ऐसे ही यहाँ पर भी आप Google Adsense के अलावा किसी और नेटवर्क का उपयोग करके देखे औऱ जब आपकी Online Income आनी शुरू हो जायगी तब आपको भरोसा हो जायगा Example के तौर पर यदि कोई ऐड नेटवर्क बताऊ तो VigLink  अच्छा ऐड नेटवर्क है आप इसका प्रयोग कर कमाई करना शुरू कर देंगे औऱ ये एक अच्छा नेटवर्क है जिससे आपको इनकम मिलने में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी. इसके अलावा भी बहुत सारे ऐड नेटवर्क है जिनके जरिये आप अपने ब्लॉग से इनकम कर सकते है.

(2) Affiliate marketing का इस्तेमाल करना

Blog Earning With Affiliate marketing

बिना Google Adsense के कमाई करने का ये भी एक बहुत अच्छा साधन है एफिलिएट मार्केटिंग में आप अगर मेहनत करने लगे तो यहाँ आप बहुत पैसा कमा सकते है जरूरत है तो सिर्फ आपके कीमती समय की आपको थोड़ा समय देकर ये कार्य करना होगा औऱ फिर जब आपकी Income बननी शुरू हो जायगी तब आप खुद समझ जायेंगे की बिना Google Adsense के कमाई करना भी Internet पर इतना मुश्किल नहीं है.

और अगर हम Shoutmeloud Blog की बात करे तो इनका मैं इनकम सोर्स एफिलिएट मार्केटिग ही है क्या आप जानते है की मिलियंस से भी ज्यादा मार्केटर्स एफिलिएट मार्केटिंग की बात करते है आप Flipkart, Amazon ऐसे किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को चुन सकते है औऱ अपनी ब्लॉग पर Try कर सकते है कोई भी विजिटर आपकी ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है तो यहाँ आपको कमीशन मिलेगा ऐसे ही यहाँ पर आपकी इनकम बननी शुरू हो जाती है और फिर उस लिंक के जरिये रीडर्स प्रोडक्ट्स खरीदते है तो आपको उसका भी कमिशन चार्ज मिलता है.

(3) फोटो बेच करके पैसा कमाना 

Online Earing with Photoshoot in Hindi

क्या आपको Photos click करने का शौक है तो आप जान लीजिये की आपके इसी शौक से आप अब पैसा भी कमा सकते है आपने ये कभी नहीं सोचा होगा की आपके द्वारा Click लिए गए फोटोज से आप पैसा भी कमा सकते है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो आपके क्लिक किये हुए फोटोज की आपको बहुत अच्छी कमाई दे सकती है औऱ इस काम को करने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है,

बस आपके पास एक अच्छा Camera होना चाहिए जिससे आप अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सके औऱ जब आप फोटो क्लिक कर ले तो आप उसे Direct Sell करने के लिए ना दे पहले आप उसे किसी अच्छे सॉफ्टवेयर से Edit करे ताकि फोटो देखने से ही जोरदार लगे औऱ वो जल्द से जल्द बिक जाय उस फोटो को एडिट करने से एक Professional  लुक आ जायगा जो की उस Picture  की सुंदरता में औऱ चार चाँद ही लगाएगा में आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा हु यहाँ आप अपनी फोटो बेच करके पैसा कमा सकते है.

(A) Shutterstock.com 

(B) Alamy.com 

(C) Fotolia.Com        

(4) URL शॉर्टनर से पैसा कमाना

Earn Online Money with URL Shorter details in Hindi

ये भी ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है इससे आप बहुत ही आसान तरिके से पैसे कमा सकते है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी URL शॉर्टनर वेबसाइट है लेकिन Google URL इनमे सबसे अच्छी वेबसाइट है और यहाँ पर आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत है यहाँ पर आप किसी भी लिंक को शार्ट करके Earning कर सकते है किसी भी लिंक को छोटा करना URL शॉर्टनर कहते है.

और Google URL वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप किसी भी लिंक कॉपी पेस्ट करके छोटा करके उससे पैसा कमा सकते है जब आप उस लिंक को शेयर करेंगे और लोग उस लिंक पर क्लिक और शेयर करेंगे तो आपकी इनकम बनेगी ऑनलाइन पैसा कमाने वाली बहुत सी वेबसाइट फेक भी होती है तो जहाँ इन्वेस्टमेंट करना हो आप सोच समझ कर करे ज्यादातर वेबसाइट ऐसी होती है जिनसे आप पैसा कमा सकते है लेकिन वहां आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती तो आप ऐसी वेबसाइट से ही अपना काम शुरू कीजिये.

तो हमने इस आर्टिकल में आप सभी को Google Adsense के बिना पैसे कमाने के तरिके बताये है उम्मीद है ये तरिके आप सबको जरूर पसंद आएंगे अगर आप इन तरीको को अपना कर देखंगे तो देखना आप लोग जल्दी ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे और इन तरीको से पैसा कमाने के लिए आपको कही जाना भी नहीं पड़ेगा आप घर बैठे ही यह काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करियेगा और Comment में जरुर बताइयेगा की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा.

Share करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. काफी अच्छा आर्टिकल है आपका कई सारे लोग Google Adsense के बिना Blog से पैसे कैसे कमाये इस सवाल से परेशान है ,आपके इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बहुत सारे लोगो की परेशानी solve हो जाएगी क्युकी आपने इस पोस्ट में हर एक पॉइंट को बड़े अच्छे से बताया गया है की Google Adsense के बिना Blog से पैसे कैसे कमाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here